।। नपाध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष और पार्षद शामिल ।।

होशंगाबाद। नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण कई दिक्कतें आ रही हैं। कई लोग वर्षों से एक ही जगह पर रह रहे हैं लेकिन उनको पट्टा नहीं मिल पा रहा है। जिससे नगरपालिका भी उक्त हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ नहीं दे पा रही है। साथ ही बाजार अव्यवस्था भी मूल समस्या बनती जा रही है जिसको लेकर भी नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल और उनकी परिषद के समस्त पार्षदगण कलेक्टर अविनाश लावनिया से मिले। जिस पर काफी लंबी चर्चा हुई।
नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि वार्डों में वर्षों से नागरिक रह रहे हैं कारणवश उन्हें पट्टा नहीं मिल पा रहा है। उन लोगों को पट्टा मिलना चाहिए। इसी बात को लेकर आज कलेक्टर महोदय से मिले। पट्टा मिल जाता है तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ मिल सकेगा। समस्याओं का समाधान कराने पूरी परिषद के साथ आए थे। श्री खंडेलवाल ने बताया कि उक्त मामलों में हल निकालने का आश्वासन दिया है।

Source : Agency